आम आदमी पार्टी द्वारा आज अजमेर जिले के मसूदा विधानसभा में खुमपुरा चौराहा, ग्राम पंचायत खिमपुरा पर सभा का आयोजन हुआ जिसे आम आदमी पार्टी राजस्थान *प्रदेश चुनाव प्रभारी व दिल्ली के द्वारका विधानसभा से विधायक श्री विनय मिश्रा* ने संबोधित किया और डेढ़ सौ से अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलवाई।
सभा स्थल पर पहुँचने पर विनय मिश्रा सहित प्रदेश मीडिया प्रभारी मयंक त्यागी व सौरभ चौधरी का उपस्थित मगरा क्षेत्र के ग्रामीणों ने साफ़ा बांध कर व माला पहना कर स्वागत किया।
अपने उद्बोधन में विनय मिश्रा जी ने प्रदेश सरकार की अकर्मण्यता पर प्रहार करते हुए कहा कि आज प्रदेश महिला उत्पीड़न, भ्रष्टाचार व बेरोज़गारी में देश में प्रथम स्थान पर है और प्रदेश की जनता महंगाई से त्रस्त है।
उन्होंने इस बात का वादा किया कि यदि आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में आती है तो दिल्ली व पंजाब की तरह नागरिक विकासांमुखी कार्य किए जाएँगे और जनता के टैक्स का पैसा अफ़सरों और नेताओं की जेब में नहीं , नागरिकों को सहूलियत के रूप में मिलेगा।
मसूदा विधानसभा कोऑर्डिनेटर कीर्ति पाठक ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिचहत्तर साल से धर्म, जाति और समाज की राजनीति कर रहे राजनैतिक दलों की स्वार्थी राजनीति से ऊबी हुई जनता अब AAP की दिल्ली व पंजाब की कार्य आधारित व जनता के प्रति संवेदनशील राजनीति से जुड़ाव बना रही है मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत एक failure सिद्ध हुए हैं, प्रदेश का युवा बेरोज़गारी से परेशान है, सरकार उन्हें रोज़गार के साधन उपलब्ध करवाने में असमर्थ रही है , संविदा कर्मी अपने हक़ के लिए सड़कों पर आंदोलनरत हैं और सरकार उन की अनदेखी कर रही है।
जनसभा में कार्यकर्ताओं का अभूतपूर्व उत्साह देखते हुए यह कहना उचित होगा कि राजस्थान की जनता बीजेपी और कांग्रेस दोनो से अलग तीसरा विकल्प ढूंढ रही है, और ऐसे में आम आदमी पार्टी से बेहतर विकल्प नहीं हो सकता।
पृथ्वी सिंह नरूका
आम आदमी पार्टी, जिला अजमेर
फोन – 8875822922