अजमेर 15 मई। सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती व स्मारक की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन 16 एवं 17 मई को कुंदन नगर स्थित राजपूत हॉस्टल के हिल व्यू टेनिस अकैडमी पर किया जाएगा।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव राहुल सिंह चौहान के अनुसार दो दिवसीय प्रतियोगिता में जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग के साथ-साथ ओपन वर्ग के डबल्स मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के मुकाबले प्रातः 6ः00 बजे से एवं सांय 5ः00 बजे से खेले जाएंगे जो नॉकआउट आधार पर होंगे। उन्होंने बताया कि 17 मई को सांय कालीन सत्र में फाइनल मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता हेतु एकेडमी के दो अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्ले कोर्ट तैयार किए जा चुके हैं इन पर राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक मैच खिलाएंगे।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती की आयोजन समिति सदस्य श्री कंवल प्रकाश किशनानी ने जानकारी देते हुए बताया सांयकालीन सत्र में शाम 5ः00 बजे प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह विधिवत प्रारंभ होगा व विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार जयंती के मुख्य समारोह में 29 मई को पृथ्वीराज स्मारक पर प्रदान किए जाएंगे
विनित लोहिया
9549860966