गऊमाताओं के लिए पोष्टिक हराचारा की पूर्ति जन सहयोग से संभव

लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा आज मंगलवार, दिनांक 17 मई 2022 को प्रातः 11 बजे कीर्ति स्तंभ महावीर सर्कल से जीवदया के अंतर्गत प्रभात क्लब के साथियों का सहयोग लेते हुए अजमेर शहर से लगभग तीस किलोमीटर दूर श्री कृष्ण गोशाला सेवा समिति बाड़ीघाटी (पुष्कर) की चार सौ से अधिक अशक्त गऊमाताओं के लिए एक हजार छह सौ तीस किलो हराचारा भिजवाया गया
इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष 2007-2008 लायन अतुल पाटनी ने कहा कि इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है गऊ माताओं को विशेषकर अशक्त गौवंश को प्रयाप्त मात्रा में हराचारा नही मिल पा रहा है जिसकी पूर्ति जीवदया प्रेमियों व भामाशाहों के सहयोग से संभव हो सकती इसके लिए हमें अपने सभी प्रयास करने चाहिए
क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि प्रभात क्लब के साथियों के सहयोग से एवम अन्य भामाशाहों के सहयोग से लगातार ताजा एवम पोष्टिक हराचारा अजमेर ही नहीं वरन अंचल में स्थापित गोशालाओ में भिजवाया जा रहा है इसी कड़ी में तेरह सदस्यीय प्रभात क्लब के साथियों का सहयोग लेते हुए लगातार पांचवीं बार बाड़ी घाटी स्थित गौशाला में हराचारा भिजवाया गया
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष
लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव

error: Content is protected !!