समानता है दिव्यांगों का अधिकार

अजमेर, दिनांक 17 मई 2022, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल, चाचियावास, अजमेर द्वारा संचालित सागर कॉलेज के विशेष शिक्षा पाठ्यक्रम के डिप्लोमा द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा सी. बी. आर. प्रोग्राम मे विभिन्न नुक्कड नाटकों के द्वारा जन मानस तक विकलांगता के बारे मे जानकारी दी । जिसमे दिनंाक 13 मई 2022 से दिनंाक 16 मई 2022 तक अजमेर मे विभिन्न स्थानों पर विद्यार्थियों द्वारा जन जागरूकता के नाटकों के माध्यम से समाज मे संदेश दिया । दिनांक 13 मई को (ग्रुप-होप) द्वारा गढी मालियान स्थित सामुदायिक भवन मे विकलांगता पर आधारित एक नाटक की प्रस्तुति दी। जिसमे दिव्यांगों के प्रति हो रहे भेदभाव को दूर करने का संदेश दिया गया। जिसमे मुख्य अतिथि श्री महेन्द्र राव (पार्षद नगर निगम, अजमेर) विशिष्ट अतिथि श्री पृथ्वी सिंह (पार्षद नगर निगम, अजमेर) श्री सुरेश गढवाल (सामुदायिक भवन प्रभारी) आदि उपस्थित रहे। दिनंाक 14 मई को (ग्रुप-उमंग) द्वारा राजस्थान वैष्णव ब्राह्मण छात्रावास, सुभाषनगर के प्रांगण मे नाटक की प्रस्तुति दी गई जिसका मुख्य उद्देश्य विशेष बच्चों को शिक्षा से जोडना रहा व जिसमे मुख्य अतिथि डॉ. अश्विनी प्रसाद, विशिष्ट अतिथि श्री जावेदखान (पार्षद नगर निगम, अजमेर) श्री सुभाष शर्मा (छात्रावास अध्यक्ष) आदि उपस्थित रहे। दिनंाक 15 मई को (ग्रुप-उज्जवल) द्वारा चन्द्रवरदाई नगर स्थित टेम्पू स्टैण्ड पर शैक्षिक नाटक की प्रस्तुति दी गई जिसका मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढाओ एवं समाज मे बालिकाओं को शिक्षा से जोडना रहा। इसी प्रकार दिनांक 16 मई 2022 को (ग्रुप -स्वर्णिम उडान) रामगंज ,यू.आई.टी. कॉलोनी स्थित अम्बेडकर भवन मे एक शैक्षिक नाटक की प्रस्तुति दी व जन मानस तक शिक्षा को लेकर विकलांगों के प्रति जागरूकता एवं सामाजिक कुरीतीयां (दहेज प्रथा, अन्धविश्वास, बाल विवाह) दूर करने का संदेश दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विनोद कुमार (पार्षद नगर निगम, अजमेर) श्री हरीश, श्री गणेश, श्री रविकान्त, श्री सुनील तेजी, श्री राकेश कुमार कौशिक (संस्था निदेशक) श्री भगवान सहाय शर्मा (उपनिदेशक एच.आर.डी.) श्रीमति पदमा चौहान (फेकल्टी) श्री राजकुमार सुनारीवाल(सी.बी.आर.कार्यकर्ता) एवं डिप्लोमा द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी आदि कार्यक्रम मे उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!