श्री दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के तत्वावधान में संस्कृति गौरव रजत महोत्सव के अंतर्गत श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की वैशाली नगर इकाई द्वारा दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन धार्मिक शिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे सभी वर्ग के बच्चों के साथ महिला एवम पुरुष बड़ी संख्या में भाग ले रहे है
समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने शिविर का अवलोकन करते हुए कहा कि शिविर के माध्यम से धार्मिक ज्ञान को न केवल बढ़ावा मिलता है वरन शिविर के माध्यम से पूर्ति भी संभव है
वैशाली नगर इकाई अध्यक्ष शांता काला ने बताया कि सांगानेर से आए प्रशिक्षित पंडित सम्यक जैन द्वारा सुसंस्कारित हुए बच्चो से समिति की पदाधिकारियों द्वारा धार्मिक प्रश्न पूछे गए जिनका प्रतिभागी बच्चो ने बहुत उत्साह से जवाब दिया जिन्हे श्रीमती आशा जैन शुभम द्वारा पुरस्कृत किया गया
मंत्री अल्पा जैन ने जानकारी दी कि इस आयोजन में अजीत जैन,राजेश काला,प्रेमचंद अंकुर जैन,पदमकुमार अनिल कुमार झांझरी,कैलाश चंद,निर्मल कुमार व अरविंद सेठी द्वारा सहयोग किया गया
मधु पाटनी
अध्यक्ष