4 घंटे बिजली रहेगी गुल

केकड़ी 26 मई (पवन राठी)केकड़ी कस्बे के सूरज पोल गेट 11 के वी ए पर 27 मई को आवश्यक रख रखाव का कार्य किया जाएगा इसलिए फीडर क्षेत्र में सुबह 7 से 11 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
कनिष्ठ अभियंता धनराज मीणा ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में सूरजपोल गेट-मंडा का रास्ता-मानक चोक-रेगर मोहल्ला -पथवारी का रास्ता-गुजराती मोहल्ला-खाई डोला-खाती मोहल्ला- बड़ गणेश मंदिर-हरिजन बस्ती-पुराना कोटा रोड-भेरू गेट-रामद्वारा-ज्योति बा फूले सर्किल-बाबारामदेव कॉलोनी आदि सम्मिलित है।

error: Content is protected !!