बिजली कनेक्शन काटने की धमकी दे ठगे 4 लाख

केकड़ी 26 मई (पवन राठी)कस्बे में ऑनलाइन ठगी की एक नई स्टाइल का खुलाशा हुवा है।इसमें ठग द्वारा कस्बे के एक सेवा निवृत शिक्षक को बिजली बिल बकाया होने के कारण बिजली कनेक्शन काटने की धमकी दी गई जिससे विचलित हो पीड़ित लसाडिया हाल चौधरी कॉलोनी जयपुर रोड निवासी रिटायर्ड शिक्षक रामसहाय पारीक ने मेसेज देख कॉलर से संपर्क किया तो बिजली बिल बकाया होने की कह कर जमा नही होने पाए बिजली कनेक्शन काटने की धमकी दी गई।
कॉलर द्वारा मांगी गई तमाम जानकारियां पीड़ित द्वारा उपलब्ध करवा दी गई कुछ ही देर में पीड़ित को पता लगा कि दो बार मे उसके बैंक खाते से कुल4 लाख रुपये निकल चुके है।ठगी का अहसास होते ही पीड़ित द्वारा सायबर क्राइम और सिटी पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई है पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
“अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा का कहना है कि ऑनलाइन ठगी के पैटर्न रोज बदलते जा रहे है ऐसी घटनाओं में निरंतर वृद्धि होती जा रही है।ओनलाइन पेमेंट के लिए डिजिटल गेटवे पेमेंट में बहुत सावधानी बरतनी चाहिए अपने पासवर्ड-
ATM-UPIपिन -ओ टी पी आदि शेयर करने से बचना चाहिए बातचीत में भी पूर्ण सावधानी रखनी चाहिए।यूजर की थोड़ी सी चूक बहुत भारी पड़ सकती है।”

error: Content is protected !!