केकड़ी 3 जून(पवन राठी)सेवा प्रकल्प के तहत भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा जिला अस्पताल में जल मंदिर का शुभारंभ किया गया।इस जल मंदिर की विशेषता यह है कि इसमें केवल मटकों का ठंडा पानी ही उपलब्ध होगा।
प्रकल्प प्रभारी रामगोपाल सेनी ने बताया कि जल मंदिर का शुभारंभ स्वामी विश्वरूपनन्द गिरी महाराज सुरतगिरी बंगला आश्रम कनखल हरिद्वार के कर कमलों द्वारा किया गया।
इस जल मंदिर की सम्पूर्ण व्यवस्था भारत विकास परिषद के सदस्य अनिल मंत्री द्वारा अपने पिता सत्यनारायण मंत्री एवम माता शकुंतला देवी मंत्री की पुण्य स्मृति में
की जा रही है।
इस अवसर पर अध्यक्ष कैलाश जैन सचिव रामधन प्रजापति कोषाध्यक्ष विमल कोठारी संरक्षक राम नरेश विजय प्रांतीयस्वास्थ्य व योग प्रभारी सर्वेश विजय सदस्य सुभाष भाल नंदलाल गर्ग विष्णु तेली सहित अनेक कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
