अजमेर ! अजमेर जिले के विकास कार्य एवं 20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में भाग लेने आए राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री एवं अजमेर के प्रभारी मंत्री श्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय का अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने रीट कार्यालय पर भव्य स्वागत किया एवं जन समस्याओं से अवगत कराया !
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल ने बताया कि अजमेर शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री श्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय से दीपक नगर योजना को डिनोटिफाइड करने, माकड़वाली रोड स्थित सब्जी मंडी का लोकार्पण करने, प्रशासन शहरों के संग अभियान में नगर निगम अजमेर एवं अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा पट्टे देने में कोताही बरतने, नगर विकास प्राधिकरण में नियमन की लंबित पड़ी हजारों फाइलों को त्वरित गति से निपटानें, कच्ची बस्तियों में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पट्टे देने, एलिवेटेड रोड का निर्माण समयबद्ध करवाने अजमेर शहर में बढ़ती चैन स्नैचिंग चोरियां, सट्टे एवं बढ़ते अपराध पर अकुंश लगाने कृषि भूमि पर डीएलसी रेट निर्धारित करने 48 घंटे में पेयजल वितरण की पुख्ता व्यवस्था करने सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत जानकारी दी।
प्रभारी मंत्री मालवीय ने सभी समस्याओं पर जिला प्रशासन से समन्वय कर निपटाने की आश्वासन दिया !
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ महेंद्र सिंह रलावता अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन महासचिव शिव कुमार बंसल अंकुर त्यागी अजय गुर्जर पार्षद द्रोपती कोली लक्ष्मी बुंदेल मनीष सेठी कपिल सारस्वत नितिन जैन सुनील धानका नकुल खंडेलवाल देशराज मेहरा बालमुकुंद टाक गणेश चौहान शैलेंद्र अग्रवाल हरी प्रसाद जाटव मनीष सेन मनोज सोनी दीपक यादव सहित बड़ी संख्या कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री को अजमेर शहर की समस्याओं के बारे में अवगत कराया।
