शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पुलिस लाइन का होगा कायाकल्प -देवनानी

देवनानी ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पुलिस लाइन अजमेर के प्रथम तल पर 20 लाख रूपए की लागत के भवन निर्माण कार्य का किया शुभारंभ
अजमेर, 3 जून। पूर्व शिक्षा मंत्री व अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पुलिस लाइन अजमेर के प्रथम तल पर 20 लाख रूपए की लागत से भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इनमें पुलिस लाईन स्थित राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का कायाकल्प किया जाएगा। प्रथम तल पर मरीजो के लिए अतिरिक्त वार्ड , स्टोर रूम और दवा वितरण कक्ष का निर्माण किया जायेगा जिससे कि आने वाले मरीजो को बेहतर सुविधा मिलेगी ।
भवन निर्माण होने से जहां मरीजों को सहूलियत मिलेगी और विभिन्न रोगों से पीडित मरीज वार्ड में भर्ती हो सकेगें, वहीं डिस्पेसरी स्टाफ को कक्ष निर्माण होने से चिकित्सा उपकरण रखने की सुविधा मिलेगी ।
देवनानी ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र को विकसित करने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। केंद्र के लिए चिकित्सा उपकरण प्रदान कर चुके हैं और भविष्य में भी जरूरत पड़ीतो उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। ताकि यहां ज्यादा से ज्यादा स्थानीय निवासियांे को लाभ मिल सके। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। इन दिनों तेज गर्मी से मौसमी बीमारियां भी बढ़ रही हैं, इसलिए बचाव के उपाय अपनाएं।
देवनानी ने निर्माण कार्य का शुभारंभ करने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि हमारा मुख्य ध्येय सर्वांगीण विकास करना है और इसमें किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा, पार्टी कार्यकर्ता से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से जनता को अवगत कराते रहें, उन्हें इस बात की जानकारी रहे कि कौन विकास कार्य करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं। उनके लिए जनता और पार्टी कार्यकर्ता ही सर्वोपरि हैं।
इन मौके पर देवनानी का मंडल अध्यक्ष महेंद्र जादम पार्षद रिंकू जादम, डॉक्टर ज्योत्सना रंगा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस विकास सांगवान सहित अनेक लोगों ने स्वागत किया और विकास कार्य शुरू कराने के लिए आभार जताया। इस मौके राजेन्द्र राठौड़, त्रिलोक जादम गंगाराम सैनी, अजय नरूका, विक्रम सिंह, लक्ष्मी यादव सरोज चैधरी जगदीश प्रसाद शमार्, भंवरलाल सांखला, कैलाश शर्मा, सुरेंद्र सिंह राठौड़, वीरेंद्र सिंह, पंकज भाटी ,आदि भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!