मुख्य आयोजन 9जून को
========================
केकड़ी 5 जून(पवन राठी)महेश जयंती उत्सव 2022 पर आयोजित हो रही विभिन्न गतिविधियों प्रतियोगिताओं में पूरे जोश खरोश और उत्साह से बच्चे युवा और युवतियां महिलाएं शिरकत कर रही है।
गौर तलब है कि 1 जून को पूर्णेश्वर महादेव के अभषेक उपरांत ध्वजा रोहण के बाद से 8 दिवसीय कार्यक्रमो का आगाज हुवा था।
प्रगति मंडल अध्यक्ष एडवोकेट पवन कुमार राठी ने बताया कि आज तक सम्पन्न विभिन प्रतियोगिताओं में प्रतियोगियों ने अपना अपना दमखम दिखा विजय श्री का वरण करने के प्रयास किये। अब तक सीनियर वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता– गोला फेंक-एक मिनिट-रस्सा कस्सी- प्रतियोगिता-चैस-प्रश्नोत्तरी-वॉलीबॉल धीमी गति से स्कूटी चलाना
रुमाल झपट्टा-बैडमिंटन -चैस-प्रश्नोत्तरी-धीमी गति से स्कूटी चलाना
सब जूनियर्स की 100 मीटर दौड़-इन आउट-एक टांग दौड़ -गुब्बारफोड़ -गुब्बारा उछालना -चम्मच दौड़-एक मिनिट प्रतियोगिता
जूनियर वर्ग की 200 मीटर दौड़ रस्सा कस्सी-रुमाल झपट्टा-बैडमिंटन- गुब्बारा फोड़-तीन टांग दौड़-एक मिनिट प्रतियोगिता-चैस-धीमी गति साईकल -क्रिकेट प्रश्नोत्तरी
महिला मंडल के तत्त्वावधान में सुगम संगीत(भजन)नृत्य-एक मिनिट प्रतियोगिता-सुगम संगीत-मेहंदी-रंगोली-व स्मृति परीक्षा आदि प्रतियोगिताएं सम्पन्न हो चुकी है।
राठी ने बताया कि 8 जून को प्रगति मंडल भवन जयपुर रोड में प्रातः 8 बजे भगवान महेश की विशेष पूजा अर्चना की जाकर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया है।राठी ने समाज के सभी बंधुओ से अपील की है कि 8 जून को प्रातः 8 बजे प्रगति मंडल भवन में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें।
