जिला परिषद स्थाई समितियों की बैठक का आयोजन किया जायेगा

श्रीमती सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जिला परिषद स्थाई समितियों की बैठक का आयोजन किया जायेगा

दिनांक 06.06.2022। जिला परिषद में दिनांक 07.06.2022 को प्रातः 11ः30 बजे श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में स्थाई समितियों की बैठको का आयोजन किया जायेगा। स्थाई समिति की बैठको में विगत पालना रिपोर्ट के संबंध में एवं नवीन मुद्दो पर चर्चा की जायेगी। सर्वप्रथम प्रशासन एवं स्थापना समिति की बैठक का आयोजन किया जायेगा जिसमें जिला प्रमुख महोदया सहित अन्य सदस्यगण एवं संबंधित अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, श्री मुरारी लाल वर्मा अजमेर उपस्थित रहेगें।
तत्पश्चात् ग्रामीण विकास समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विकास योजनाओ के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यो को प्राप्त करने हेतु चर्चा की जायेगी। बैठक में जिला प्रमुख सहित अन्य सदस्यगण एवं संबंधित अधिकारी अधिषाषी अभियंता (निर्माण) उपस्थित रहेगें।
श्रीमती सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में दिनांक 07.06.2022 को प्रातः 12ः15 बजे साप्ताहिक जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा। जनसुनवाई में जिला परिषद व अधीनस्थ विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहेगें। जनसुनवाई में आई समस्याओं पर प्रकृति अनुसार की जावेगी कार्रवाई।
श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में दिनांक 07.06.2022 को दोपहर 2ः00 बजे से जिला स्थापना समिति की बैठक का आयोजन किया जायेगा। बैठक में राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती 2018 अन्तर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक लेवल द्वितीय विशेष शिक्षा के पदो पर नवचयनित अभ्यर्थियो की नियुक्ति/पदस्थापन हेतु कराई गई काउन्सलिंग का अनुमोदन, तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2016, 2018 अन्तर्गत नियुक्ति अभ्यर्थियों का 2 वर्ष का परिवीक्षाकाल पूर्ण होने पर स्थाईकरण की जाने की अभिषंषा एवं मृतक आश्रितो को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने संबंधी कार्रवाई की जावेगी।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!