जिला अस्पताल अब कैमरे की निगरानी मे

केकड़ी 7जून (पवन राठी )केकड़ी का जिला अस्पताल अब सी सी टी वी कैमरो की निगरानी मे आ गया है |
पी एम ओ डॉ गणपत राज पुरी ने बताया की जिला अस्पताल मे 35सी सी टी वी कैमरे लगवाए जाकर उनका सफल परीक्षण किया जा चुका है |
डॉ पुरी ने बताया की अस्पताल के सभी वार्ड्स एवं ब्लॉक्स का सी सी टी वी सर्विलेंस अब पी एम ओ के के कक्ष मे है जिसपर सभी 35 कैमरे का डिस्प्ले है |
सभी जगह सी सी टी वी कैमरे लग जाने से पी एम ओ अब अस्पताल की सम्पूर्ण घटनाओ से रूबरू अपने कक्ष से ही होते रहेंगे |इससे रोगियों की सुरक्षा के लिए अहम् कदम माना गया है |
कैमरो की नजर आसामाजिक तत्त वो पर भी रहेगी और अस्पताल परिसर की किसी भी शिकायत का तत्काल निस्तारण मे भी ये कैमरे अहम् भूमिका का निर्वहन करेंगे |

error: Content is protected !!