केकड़ी 7 जून (पवन राठी)खेलो इंडिया के तहत 9 से 13 जून 2022 तक होने वाली खो खो प्रतियोगिता बालिका वर्ग टीम का प्रशिक्षक शारीरिक शिक्षक सत्यनारायण चौधरी केकड़ी को नियुक्त किया गया है।
चौधरी के साथ राजस्थान खो खो संघ जयपुर के अशोक कुमार ओमप्रकाश राठौड़ अजमेर व ओम प्रकाश वर्मा जयपुर को तकनीकी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
चौधरी ने बताया कि राजस्थान की टीम में कंचन-महिमा-कोमल-निशा-टीना-दिशा-कल्पना- सिमरन-प्राची-वर्षा-नीतू व ममता शामिल है।
कृपा शंकर को मुख्य प्रशिक्षक सत्यनारायण चौधरी को प्रशिक्षक एवम कमला देवी को दल प्रभारी बनाया गया है। संघ सचिव परवीन बानो द्वारा दल की घोषणा की गई।
डॉ असगर अली चेयरमैन रेफरी बोर्ड खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया ने दल को जीत की अग्रिम बधाई दी है।