कलक्टर ने डायरेक्ट कैश ट्रांसफर स्कीम की समीक्षा की

अजमेर। जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने आज सायंकाल कलेक्टे्रट के सभाकक्ष में डायरेक्ट कैश ट्रांसफर स्कीम के सम्बंध में अधिकारियों की बैठक ली और समीक्षा की।
जिला कलक्टर ने जिले के समस्त निजी महाविद्यालयों के प्राचार्यों से कहा है कि वे कल 30 दिसम्बर को उनके महाविद्यालय में उत्तर मैट्रिक छात्रवृति की विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित होने वाले अल्पसंख्यक एवं अन्य संबंधित छात्र-छात्राओं के आधार डाटा के लिये निर्धारित 30 बिन्दु कॉलम प्रारूप में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक को पूरी सूचना उपलब्ध कराएं। डाटा एसजेईअजमेर एडदरेट याहू डॉट कॉम पर मेल किया जा सकता है।
उन्होंने बैठक में आईसीआईसीआई बैंक के अधिकारी को निर्देश दिये कि वे कल 30 दिसम्बर को टाटोंटी व देवलियाकंला तथा 31 दिसम्बर को बड़ली व बांदनवाड़ा में शिविर लगाकर जननी शिशु सुरक्षा योजना में लाभान्वित होने वाली गर्भवती महिलाओं के लिए बैंक में खाते खोलने की व्यवस्था करें। सोमवार 31 दिसम्बर दोपहर तक योजना के क्रियान्वयन की तैयारियों को अंतिम रूप देकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
योजना के क्रियान्वयन के संबंध में सूचना तकनीकी प्रबंधन की कमियों को दूर करने के लिए आज निक कलेक्टे्रट में जिला कोषाधिकारी लखपत मीना व निक प्रभारी अंकुर गोयल के दिशा निर्देशन में योजना से जुड़े विभागों के लेखाधिकारियों की कार्यशाला संपन्न हुई। इसमें आधार पेमेन्ट ब्रिज एवं उपयोग में आने वाले विभिन्न महत्वपूर्ण कोड और उनको कम्प्यूटर में दर्ज करने के बारे में बताया गया।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी.आर. मीना, प्रोटोकॉल अधिकारी सुनीता डागा, उपनिदेशक श्रीमती विजय लक्ष्मी गौड, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मण हरचंदानी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!