राजस्थान में कांग्रेस की तीनों प्रत्याशी विजयी होंगे – राठौड़

भाजपा हॉर्स ट्रेडिंग करने से बाज आए

अजमेर! राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान के राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी विजयी होंगे। निगम अध्यक्ष राठौड़ ने प्रेस वक्तव्य जारी कर राज्यसभा चुनाव में भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग करने का आरोप लगाया लगाते हुए कहा कि भाजपा हॉर्स ट्रेडिंग से बाज आए। उन्होंने कहा कि धन बल से हॉर्स ट्रेडिंग कर भाजपा ने विभिन्न प्रदेशों के किस तरह सरकार बनाई है यह जगजाहिर है।
उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी एस चंद्रा के पास पर्याप्त समर्थन नहीं है तो वह किस आधार पर चुनाव लड़ रहे है। वह काले धन से हाँर्स ट्रेनिंग करना चाहते हैं लेकिन राजस्थान में वह सफल नहीं होंगे। उन्होंने निर्दलीय राज्यसभा प्रत्याशी एस चन्द्रा के बयान सचिन पायलट अभी मुख्यमंत्री बन जाए तो ठीक है वरना 2028 तक मुख्यमंत्री बनने का कोई चांस नहीं है। वाले बयानों की पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेसमें सभी एकजुट है पहले अपना पजामा तो संभाल लें जिसमें भाजपा ने नाडा ही नहीं डाला है !
उन्होंने राज्यसभा चुनाव में भाजपा द्वारा पर्याप्त समर्थन नहीं होने के बावजूद दूसरा प्रत्याशी निर्दलीय रूप से खड़ा करने को बेमानी बताया हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को एस चंद्रा को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतारने के बजाय भाजपा के प्रत्याशी के रूप में उतारना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने राजस्थान में चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की और उसे मुंह की खानी पड़ी ! इसलिए अब ओछी हरकतों पर उतर आई है लेकिन इस बार भी मुंह की खानी पड़ेगी।

धर्मेंद्र सिंह राठौड़
अध्यक्ष राजस्थान पर्यटन विकास निगम
+917340608744

error: Content is protected !!