प्रत्येक गांव ढाणी में मनेगा योग दिवस–पंचोली

केकडी 19 जून [पवन राठी]21 जून आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर उपखंड अधिकारी विकास पंचोली की अध्यक्षता में पतंजलि योग समिति की बैठक सम्पन्न। जिसमे प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया।
उपखंड अधिकारी विकास पंचोली ने बताया की 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उपखण्ड स्तरीय समारोह नगर पालिका रंगमंच पर प्रातः 6.30 से 8 बजे तक होगा जिसमें केकड़ी उपखंड के सभी सरकारी, गैर सरकारी विभाग के कार्मिक साथ ही प्रत्येक नागरिक अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए योग दिवस में अपनी उपस्थिति देकर स्वास्थ्य लाभ लेंगे।
पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी सत्यनारायण सोनी ने बताया की प्रति वर्ष की भांति उपखंड क्षेत्र के सभी ग्राम ढाणी में योग महोत्सव मनाया जाएगा। इस वर्ष आजादी की 75 वें अमृत महोत्सव के रूप में सभी संगठन व आमजन उत्साह पूर्वक योग दिवस मनाएंगे।
बैठक में पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी सत्यनारायण सोनी , तहसील संरक्षक सत्य प्रकाश पारीक, तहसील प्रभारी कैलाश चंद राटा, भारत स्वाभिमान प्रभारी विष्णु प्रकाश पारीक वरिष्ठ योग शिक्षक जे.पी. सोनी, महिला प्रभारी, वंदना अलुदिया, वरिष्ठ योग , युवा भारत प्रभारी रामबाबू सोनी योग शिक्षक मनीष नामा, सहित पतंजलि योग समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!