केकड़ी पालिका कर्मियों ने दिया ज्ञापन

नगर पालिका पुष्कर के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वालों को गिरफ्तार कर कार्यवाही करने हेतु केकड़ी पालिका कर्मियों ने दिया ज्ञापन

केकडी 20 जून(पवन राठी), नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों ने राजस्थान नगरपालिका फेडरेशन शाखा केकड़ी के बैनर तले पुष्कर में पालिका अधिकारियों कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट के दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर रैली निकालकर उपखंड अधिकारी केकड़ी को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कहा गया कि दिनांक 17.06.2022 को नगरपालिका पुष्कर के प्रशासनिक अधिकारियो/कर्मचारियों के साथ राजकार्य के दौरान मारपीट की गई एवं कर्मचारियों/महिला कर्मचारियों से गाली-गलोच की गई। दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए नगरपालिका पुष्कर के अधिकारियो/कर्मचारियों द्वारा मुकदमा करवाया गया है।
नगरपालिका पुष्कर के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट एवं अभद्र व्यवहार से राजस्थान की सभी नगरपालिका के कर्मचारियों में भारी रोष एवं आक्रोश व्याप्त है। जिसके संबंध में हमारे द्वारा ज्ञापन प्रस्तुत किया जाकर निवेदन है कि नगरपालिका पुष्कर के अधिकारियो/कर्मचारियों द्वारा दर्ज करवाये गये मुकदमें में त्वरित कार्यवाही की जाकर तीन दिवस में दोषियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाकर पालिका कर्मचारियों को राहत प्रदान करें अन्यथा राजस्थान नगरपालिका कर्मचारी फेडरेशन के साथ-साथ नगरपालिका केकड़ी फेडरेशन शाखा द्वारा भी कार्य का बहिष्कार करते हुए आगामी उग्र आन्दोलन करने का निर्णय लिया गया है।
ज्ञापन के समय अधिशासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी, राजस्व निरीक्षक रजनीश चैधरी, राज. नगरपालिका कर्मचारी फेडरेशन शाखा केकड़ी के अध्यक्ष रामगोपाल डांगा, कनिष्ठ लेखाकार भागचन्द बैरवा, स्वास्थ्य निरीक्षक कलजीत सिंह, कनिष्ठ सहायक शब्बीर अहमद, सोहन सिंह गौड़, शशिकांत दाधीच, फायरमेन रविन्द्र प्रकाश पाराशर, मईनुद्दीन शेख, सफाई जमादार अशोक कुमार, कार्यवाहक सफाई जमादार श्री आशीष खेराल, हुक्मीचंद, महेन्द्र परिहार एवं महिला व पुरूष सफाई कर्मचारीगण इत्यादि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!