29 से 30 जून तक आयोजित की जाएगी विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग
अजमेर, 21 जून। सांख्यिकी अधिकारी संवीक्षा परीक्षा-2021 के तहत विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 29 से 30 जून 2022 तक आयोग कार्यालय में आयोजित की जाएगी। आयोग सचिव श्री एचएल अटल ने बताया कि 29 जून 2022 को रोल नंबर 100006 से 106095 तक के अभ्यर्थियों एवं 30 जून 2022 को रोल नंबर 106119 से 112103 तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का संपादन प्रातः एवं सांय संत्र में किया जाएगा। इसके लिए विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन-पत्र (दो प्रतियों में) समस्त प्रविष्टियां पूर्ण कर सम्बन्धित शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, जाति, मूल-निवास एवं अन्य दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियां (एक प्रति में) संलग्न कर मूल दस्तावेजों सहित निर्धारित कार्यक्रमानुसार आयोग कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा। इस दौरान राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पूर्णतः पालना भी करनी होगी।
सचिव श्री अटल ने कहा कि काउन्सलिंग हेतु अभ्यर्थियों को पृथक से कोई बुलावा पत्र जारी नहीं किये जाएंगे। विस्तृत आवेदन पत्र, काउन्सलिंग लैटर, निर्धारित प्रपत्र एवं आवश्यक दिशा-निर्देश आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। काउन्सलिंग में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा किसी भी प्रकार का यात्रा/दैनिक भत्ता देय नहीं होगा। उन्होँने बताया कि आयोग द्वारा सांख्यिकी अधिकारी संवीक्षा परीक्षा-2021 के तहत 1 जून 2022 को पात्रता की जांच हेतु 262 अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी की गई थी। अभ्यर्थियों की पात्रता जांच विज्ञापन की शर्तों/नियमों के अनुसार की जाएगी। पात्रता की समस्त शर्तें नियमानुसार पूर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता आयोग द्वारा रद्द कर दी जाएगी।