सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

विधान में हुई 3 वलय की पूजा,चढ़ाए गए 56 अर्ग
==================================
केकडी 25 जून (पवनराठी )बोहरा कॉलोनी स्थित श्री ऋषभदेव जिनालय में श्री 1008 सिद्ध परमेष्ठी भगवान की महाआराधना हेतु प्रथम बार 6 दिवसीय भव्य सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ के आयोजन का शुभारंभ शनिवार को प्रतिष्ठाचार्य ब्रह्मचारी सुनील कुमार शास्त्री मानपुरा के निर्देशन में हुआ। विधान के प्रथम दिन प्रातः मंगलाष्टक,श्रीजी का अभिषेक एवं मंगल शांति धारा के पश्चात विद्यासागर मार्ग स्थित श्री चंद्रप्रभु जैन चैत्यालय से श्री ऋषभदेव जिनालय तक घट यात्रा निकाली गई। तत्पश्चात झंडारोहण, सकलीकरण नित्य नियम पूजन एवं विधान मंडल पूजन का आयोजन हुआ। शनिवार को हुए विधान पूजा के दौरान तीन वलय की पूजा की गई जिसमें 56 अर्ग चढ़ाए गए।संध्याकालीन महाआरती के पश्चात शास्त्र सभा एवं श्री दिगंबर जैन महिला महा समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। 30 जून तक चलने वाले विधान व महायज्ञ के पुण्यार्जक प्रवीण चंद, प्रभातकुमार,सुबोध कुमार,अशोक कुमार,राकेश कुमार कासलीवाल,जूनिया वाले परिवार है। इस दौरान जैन समाज के अध्यक्ष भंवरलाल बज, पदम चंद कटारिया प्रान्हेडा वाले, पदम चंद सेठी, अजीत गदिया,पारस मल गदिया पदम कासलीवाल बिजवाड़ वाले, विनय कटारिया, सचिन गदीया, सुनीता पाटनी, टीना छाबड़ा सहित समाज के कई श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रहे।

error: Content is protected !!