अग्निपथ के विरोध में कांग्रेसियों का 27 जून को सत्याग्रह

अजमेर ! अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा केंद्र की एनडीए सरकार द्वारा देश के युवाओं के भविष्य के साथ छलावा एवं खिलवाड़ करते हुए अग्निपथ योजना के माध्यम से देश के तीनों सेनाओं वायुसेना थलसेना एवं जलसेना में 4 वर्ष की अवधि में के लिए 17 वर्ष 6 माह से 21 वर्ष तक के युवाओं को भर्ती करने की घोषणा के विरोध में राजस्थान की सभी विधानसभा पर 27 जून 2022 सोमवार को विरोध स्वरूप शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया जाएगा।
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन एवं महासचिव शिव कुमार बंसल ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 27 जून 2022 के शांतिपूर्ण सत्याग्रह के लिए राजस्थान स्वेच्छिक विकास केंद्र के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री मुमताज मसीह को अजमेर जिला का प्रभारी नियुक्त किया है !
सत्याग्रह के प्रभारी मुमताज मसीह रविवार को प्रातः 11:00 अजमेर पहुंचकर जिले की सभी विधानसभाओं में सत्याग्रह की तैयारियों का जायजा लेंगे सत्याग्रह में कांग्रेस एवं अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे।

error: Content is protected !!