केकड़ी 25 जून (पवन राठी) / ब्लॉक केकड़ी में जिला कलेक्टर अजमेर के आदेशानुसार किशोरी जागरूकता हेतु 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला
चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो का शुभारंभ यहाँ राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी केकड़ी विकास कुमार पंचोली रहे।
अध्यक्षता सहायक विकास अधिकारी रमेश चंद गुर्जर ने की, जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में लायंस क्लब के अध्यक्ष व समाजसेवी एस एन न्याति, महिला बाल विकास अधिकारी केकड़ी मनीष मीणा व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी राधेश्याम कुमावत उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ । प्रशिक्षण कार्यशाला में ब्लॉक के कुल 155 संभागियों को जयपुर से प्रशिक्षित होकर आए 5 दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा दिनांक 25 जून से 29 जून तक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य किशोरियों की माहवारी के समय की समस्याओं को खुलकर कहने व इसे एक सामान्य शारीरिक क्रिया समझकर जागरूक रहने हेतु प्रेरित करना है।
समारोह को सम्बोधित करते हुए उपखंड अधिकारी ने उपस्थित संभागियों को प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों व समाज को जागरूक करने का आह्वान किया।
विशिष्ठ अतिथि एस एन न्याती ने सभी महिला संभागियों को चुप्पी तोड़ने व खुलकर बोलने की शुरुआत अपने घर से करने हेतु प्रेरित किया।
अzत में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रभारी रंजना पाठक, हनुमान गुर्जर , सौभाग्य नंदिनी , विजय लक्ष्मी गुप्ता ,हरिनारायण बिदा का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम का संचालन विमला नागला ने किया
