लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा आज दिनांक 25 जून 2022 को हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार स्थित जय अम्बे सेवा समिति अजमेर द्वारा संचालित वृद्ध एवम अशक्त आश्रम में जीवन व्यतीत कर रहे तीस बुजुर्ग,अशक्तजनों एवम विधवा महिलाओं को क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल के सहयोग से मिष्ठान युक्त शुद्ध एवम सात्विक भोजन कराया गया साथ ही सभी बुजुर्गो को फलों का राजा आम भेंट किए गए जिसे पाकर सभी बुजुर्ग भाव विभोर हो गए।
क्लब के पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि आज क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल की मातुश्री श्रीमती संतोष देवी अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर लायन मुकेश ठाडा एवम लायन सुनीता ठाडा के संयोजन में सभी आश्रम वासियों को भोजन कराया गया।
इससे पूर्व आश्रम में पहुंचते ही बुजुर्गो ने अध्यक्ष की मातुश्री को जन्मदिन की बधाई एवम शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए क्लब द्वारा दी जा रही सेवाओं की सराहना की व सभी सदस्याओं को अपना आशीर्वाद दिया।
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष
लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव