महारैली में हिन्दुओं की एकता का ऐतिहासिक प्रदर्शन

अजमेर शहर व्यापार महासंघ ने जिला व पुलिस प्रशासन के प्रबंधन को सराहा
अजमेर शहर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता के आव्हान पर सकल हिन्दू समाज द्वारा निकाली गई रैली में अजमेर व महासंघ से जुड़े अधिकांश व्यापारीगण सम्मलित हुए जिस पर सकल हिन्दू समाज द्वारा महासंघ का समर्थन मिलने पर आभार व्यक्त किया और महासंघ को हिन्दू समाज की रैली को सफल बनाने का धन्यवाद दिया। महासंघ के प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल ने बताया कि रैली के आगाज स्थल से ही महासंघ के कुछ पदाधिकारीगण रैली में सम्मिलित हुए तत्पश्चात बाकी पदाधिकारियों द्वारा मदार गेट स्थित कस्तूरबा चिकित्सालय के पास रैली के लिए शीतल जल की व्यवस्था की गयी जिसमे शामिल लोगों को शीतल जल का वितरण किया गया। महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता भी सकल हिन्दू समाज द्वारा जिलाधीश अंशदीप को दिए ज्ञापन के दौरान सम्मिलित रहे। केसर गंज व्यापारिक संघ द्वारा भी शीतल जल की व्यवस्था की गई थी। महासंघ के सभी पदाधिकारियों ने जिला व पुलिस प्रशासन की माकूल व्यवस्था की सराहना की और पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा का आभार व्यक्त किया। प्रशासन का आभार व्यक्त करने वालों में महासंघ के संरक्षक भगवान चंदीराम सहित अध्यक्ष किशन गुप्ता, प्रवीण जैन, नरेंद्र छाबड़ा, अशोक बिंदल, सुरेश चारभुजा, सीए विकास अग्रवाल, गिरीश लालवानी, कमल गंगवाल, जय गोयल, रमेश चंद जैन, हेमंतसिंह खंगारोत, शैलेन्द्र अग्रवाल, विवेक जैन, राजकुमार गर्ग, बालेश गोहिल, राजीव निराला, दिलीप टोपीवाला,अनीश मोयल, राकेश डीडवाणीया, संयम गंगवाल, सम्पत कोठरी, बद्रीप्रसाद सिंघल, विशाल गंगवाल, माणकचंद जैन सहित भारी संख्या में व्यापारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा महारैली में सम्मलित हुए।
सीए विकास अग्रवाल,
प्रवक्ता, अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो. 9829535678

error: Content is protected !!