संत निरंकारी मिशन का रक्तदान शिविर संपन्न 275 यूनिट रक्तदान हुआ

केकड़ी: 26 जून (पवन राठी ) संत निरंकारी मिशन ब्रांच केकड़ी का रक्तदान शिविर अजमेर रोड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन पर आज संपन्न हुआ
केकड़ी ब्रांच मुखी अशोक कुमार रंगवानी ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में केकड़ी क्षेत्र के हर वर्ग का रक्तदान हेतु उत्साह देखते ही बनता था
इस रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि केकड़ी तहसीलदार राहुल पारीक विशिष्ट अतिथि केकड़ी पुलिस थाना सीआई सुधीर कुमार उपाध्याय केकडी नगर पालिका चेयरमैन कमलेश साहू एवं शिक्षाविद ज्ञान चंद सुराणा थे। सभी ने रक्तदान के बारे में भ्रांतियां दूर होने की बात कही एवं एक यूनिट से तीन जिंदगानीया बचाने की बात कही, रक्तदान मानवता के लिए बहुत बड़ी सेवा है
ब्रांच के मीडिया सहायक राम चन्द टहलानी ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में कुल 275 यूनिट रक्तदान हुआ जिसमें 128 यूनिट जवाहरलाल नेहरू अस्पताल,50 यूनिट जनाना अस्पताल अजमेर, 97 यूनिट राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी ने संकलन किया।
इस शिविर मे जवाहर लाल नेहरू अस्पताल एवं जनाना अस्पताल से डॉक्टर साकेत सारस्वत एवं केकड़ी जिला अस्पताल से डॉक्टर अभिषेक पारीक ने अपनी टीम के साथ सहयोग प्रदान किया।
इस शिविर में सिंधी भ्रात्री मंडल के बलराज महरचंदानी डॉ. मुकेश माथुर,प्रमुख व्यवसाई हरनारायण मंत्री रामस्वरूप माहेश्वरी डॉ श्याम लाल बैरवा केकड़ी की कई सामाजिक संस्थाओं ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर इस शिविर में रक्तदान भी किया शिविर का अवलोकन कर शिविर की तहे दिल से प्रशंसा भी की।

जोनल इंचार्ज धमन दास निरंकारी की देखरेख में लक्ष्मण धनजानी, टाँकावास सेवादल इंचार्ज बालूराम कहार,टाँकावास ब्रांच मुखी कालूराम निरंकारी, गुलगांव ब्रांच मुखी गोपाल लाल के नेतृत्व में सेवादारों ने अपनी सेवाएं निभाई।

error: Content is protected !!