केकड़ी पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा कर दो को किया गिरफ्तार

केकड़ी 27 जून(पवन राठी ) केकड़ी थाना पुलिस ने नगर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को एक महीने में ही गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि घटनाक्रम के अनुसार लाभचंद मार्केट निवासी वीरेंद्र मित्तल ने 21 मई को केकड़ी पुलिस थाने में रिपोर्ट दी कि वह 19 मई को अपने माता-पिता का इलाज कराने के लिए अजमेर गया हुआ था और 21 मई को उसके पड़ोसी ने फोन कर सूचना दी कि उसके घर के दरवाजे खुले हैं और चोर घर के सामान चोरी ले गए हैं सूचना पर उसने घर आकर देखा तो सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे और लगभग 7 लाख रु नकदी सहित सोने के गहनों सहित चांदी का सामान व बच्चों के गुल्लक तोड़कर रुपये चोरी कर गए हैं व चोर उसकी हीरो होंडा मोटरसाइकिल भी साथ में ले गए हैं इस चोरी में लगभग 13 लाख रु का नुकसान हुआ है चोरी की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रियंका रघुवंशी, केकड़ी पुलिस उप अधीक्षक खींव सिंह के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया जिसमें शहर थाना अधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय उपनिरीक्षक पारुल यादव, सहायक उपनिरीक्षक शहर राम सिंह, कांस्टेबल राकेश व शुभकरण सहित टीम का गठन किया टीम ने सीसीटीवी कैमरा के फुटेज तथा मुखबिर तंत्र की सहायता से अनुसंधान प्रारंभ कर कृष्णा नगर केकड़ी निवासी दीपक कोरानी व दीपक माली को नामजद किया वह इनको पकड़ने के लिए मालपुरा टोंक जयपुर भीलवाड़ा में अलग-अलग टीमों द्वारा दबिश देकर तलाश की गई और इसके पश्चात दोनों को दस्तयाब कर पूछताछ की गई व अभियुक्त गण के कब्जे से पीड़ित की मोटरसाइकिल बरामद भी कर ली गई है तथा गहनता से अनुसंधान जारी है जिससे और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है अभियुक्त दीपक कोरानी के खिलाफ पूर्व में भी केकडी थाने में 2 व टोंक जिले के विभिन्न थानों में अलग-अलग 3 कुल 5 मुकदमे दर्ज है|

error: Content is protected !!