केकडी 27 जून(पवन राठी)
भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा परिषद के संस्थापक डॉक्टर सूरज प्रकाश की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस मौके पर परिषद कार्यकर्ताओं ने राजकीय चिकित्सालय स्थित जल मंदिर पर स्वयं पानी पिलाकर सेवा कार्य किया साथ ही जलमंदिर परिसर में श्रमदान करके साफ सफाई कर वृक्षारोपण किया तथा चिकित्सालय में भर्ती रोगियों को फल वितरित कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई ।इस मौके पर परिषद अध्यक्ष कैलाश चंद जैन कोषाध्यक्ष विमल कोठारी पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार बियाणी, यज्ञनारायण सिंह व अनिल कुमार राठी परिषद सदस्य नंदलाल गर्ग रामगोपाल माली अनिल कुमार मंत्री पुरुषोत्तम काबरा राजेंद्र कुमार न्याति विष्णु कुमार तेली हीरालाल सामरिया भगवान माहेश्वरी नंदकिशोर तिवाड़ी राकेश तोषनीवाल, रामनिवास जैन सीताराम मुणिया ने सेवाएं दी।
