यू एम आई डी (UMID) कार्ड हेतु विशेष शिविर का आयोजन

सेवानिवृत एव कार्यरत रेल कर्मचारियों के लिए यूनीक मेडिकल आईडेंटिफिकेशन (UMID) कार्ड बनाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन दिनांक 28.06.2022 से 30.06.2022 तक मंडल रेल चिकित्सालय, अजमेर में किया जा रहा है। इस शिविर में यू एम आई डी(UMID) कार्ड बनाने हेतु आधार कार्ड, फोटो, पी पी ओ की प्रति, पेंशनर स्लिप और मेडिकल कार्ड साथ लेकर आना होगा | यू एम आई डी(UMID) कार्ड बनवाने सम्बन्धित आ रही समस्याओं का निराकरण भी इस विशेष शिविर में किया जायेगा |

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!