ग्रामीणों ने तीन चोरों को पकड़ की धुनाई फिर किया पुलिस के हवाले

केकड़ी 3 जुलाई(पवन राठी)केकड़ी उपखंड के ग्राम कनोज में तीन चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए ।ग्रामीणों ने जमकर चोरों की धुनाई की फिर उनको खम्भे से बांध कर पुलिस को सूचना दी।
केकड़ी सिटी पुलिस थाने से सूचना प्राप्ति के बाद उपनिरीक्षक पारुल यादव कनोज गांव पंहुची।ग्रामीणो ने तीनों चोरों को पुलिस के हवाले कर दिए।पुलिस तीनो चोरों बनवारी खुशीराम और बंसीलाल को लेकर थाने आ गयी जंहा चोरों से पुलिस गहन पूंछताछ कर रही है।
प्रकरण इस प्रकार से है गांव के चारागाह से विगत दिनों तीन भैंसे चोरी हो गई थी तब से ग्रामीणों की चारागाह पर पैनी नजर थी।रविवार को दोपहर में युवक चारागाह में घूमते दिखे और उनकी गतिविधियां ग्रामीणों को संदिग्ध लगी तो शक के आधार पर ग्रामीणों ने उनको पकड़ लिया तब तक चारागाह में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए थे।ग्रामीणों ने जमकर तीनो की धुनाई कर डाली फिर उनको रस्सी से एक खम्भे से बांध कर सिटी पुलिस थाने केकड़ी को सूचना दी गई।
ग्रामीणों का कहना है कि ये पूर्व में भी अनेक वारदातों को अंजाम दे चुके है।

error: Content is protected !!