रीट परीक्षा के शहर मुख्यालय आवंटित

अजमेर 14 जुलाई। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए शहर मुख्यालय आवंटित कर दिया गया है। अभ्यर्थी रीट की वेबसाइट पर अपना आवेदन क्रमांक/पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि डालकर परीक्षा हेतु आवंटित जिला ज्ञात कर सकता है। उल्लेखनीय है कि रीट परीक्षा 23 व 24 जुलाई को राज्य के समस्त जिला मुख्यालयों पर आयोजित होगी।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव एवं रीट की समन्वयक श्रीमती मेघना चौधरी ने बताया कि 23 जुलाई को प्रथम पारी में प्रातः 10.00 से 12.30 बजे प्रथम स्तर और द्वितीय पारी दोपहर 3.00 से 5.30 बजे द्वितीय स्तर की परीक्षा होगी। 24 जुलाई को दोनों पारियों में स्तर द्वितीय की परीक्षा आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र पर दो घंटे पूर्व पुलिस फ्रिस्किंग एवं अन्य जांच हेतु पहुुँचना चाहिए। अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारम्भ होने से एक घंटा पूर्व तक हीे प्रवेश दिया जायेगा। परीक्षा केन्द्र के द्वार प्रातःकालीन पारी में प्रातः 9ः00 बजे एवं मध्यान्ह पारी में दोपहर 2ः00 बजे बन्द कर दिये जायेंगे। इसके पश्चात् केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

उपनिदेशक (जनसम्पर्क)

error: Content is protected !!