विद्यासागर तपोवन छतरी योजना मैं चल रहे पावन चतुर्मास के तहत णमोकार महामंत्र अनुष्ठान प्रारंभ हो चुका है आज प्रथम दिवस कार्यक्रम के सहयोगी श्रीमती निर्मला गजेंद्र प्रदीप सुधीर लोकेंद्र पांड्या परिवार परिवार थे प्रात काल प्रवचन में माताजी के पाद प्रक्षालन शास्त्र भेंट हुए
ढोल बैंड के साथ तपोवन मुख्य द्वार से शोभा यात्रा प्रारंभ हुई और प्रवचन हॉल में आकर संगम मति माताजी के सानिध्य में जाप अनुष्ठान में तब्दील हो गई इंद्र और इंद्राणी की वेशभूषा में पांड्या परिवार ने पूज्य माता जी की आरती की उसके पश्चात णमोकार महामंत्र का जाप शुरू हुआ अजमेर नगर के सभी महिला मंडल इस अनुष्ठान में शामिल थे रात्रि को 8:00 से 9:00 बजे तक णमोकार मंत्र की धुन में सभी लोग आनंदित हो गए माताजी ने बताया कि णमोकार के जाप से कई संकट खत्म हो जाते हैं हर प्राणी को णमोकार का जाप करना चाहिए
णमोकार जाप अनुष्ठान में आज प्रेमचंद पाटनी मधु पाटनी अंजू अजमेरा
रूप श्री जैन नीलिमा पाटनी सुषमा पाटनी और समाज के सभी महिला प्रतिनिधि मौजूद थे