श्री वर्धमान स्थानवासी जैन श्रावक संघ (रजि.) बी.के.कौल नगर, अजमेर के तत्वावधान में परम पूज्य गुरूदेव, आचार्य प्रवर 1008 श्री नानालाल जी म.सा. के पाट पर विराजित युग निर्माता, व्यसन मुक्ति प्रणेता, आचार्य प्रवर 1008 श्री रामलाल जी म.सा. एवम् बहुश्रुत वाचनाचार्य उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी म.सा. के सुशिष्य शासन दीपक, श्री मुदित मुनि जी म.सा. आदि ठाणा-5 का चातुर्मास मणीपुंज सेवा संस्थान, बी.के. कोल नगर, अजमेर में प्रारंभ हो गया है। प्रतिदिन प्रात: प्रार्थना उसके पश्चात् प्रवचन, दैनिक स्वाध्याय, सायंकालीन प्रतिक्रमण आदि कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित हो रहे है। संघपति शिखरचंद सिंगी ने सभी श्रावक-श्राविकाओं से कार्यक्रमों में भाग लेकर पुण्य का संचय करने का आग्रह किया।
दिसम्बर में होगें संघ के आम चुनाव
का.मानद् मंत्री सुरेश नाहर ने बताया कि चातुर्मास पश्चात् माह दिसम्बर में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ (रजि.) अजमेर के चुनाव करवाने का निर्णय कार्यकारिणी द्वारा लिया जा चुका है, चुनाव करवाने हेतु श्री कृष्णावतारजी खण्डेलवाल, एडवोकेट को चुनाव अधिकारी भी नियुक्त किये गये है।
सुरेश नाहर
का.मान्द मंत्री