प्रांतपाल द्वारा निर्देशित एक्शन संडे को किया क्रियान्वित
*लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल द्वारा निर्देशित एक्शन संडे* के तहत लाडली घर आवासीय विद्यालय में शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण करने वाली तीस नेत्रहीन बालिकाओं को क्लब के वरिष्ठ साथी एवम समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल के सहयोग से एवम लायन अतुल पाटनी के संयोजन में गणवेश का वितरण की गई
कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी ने बताया कि इन दिनों (12 जुलाई से 18 जुलाई) जनकपुरी गंज में दोपहर 2 बजे से सांय 5.30 तक राष्ट्रीय संत डॉक्टर श्री कृष्णानंद जी गुरुदेव के मुखारबिंद से श्रीमद भागवत कथा भक्ति रस का आयोजन हो रहा है बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी भाग ले रहे है इस अवसर पर महाराज श्री ने क्लब अध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर,सचिव लायन विनिता अग्रवाल,लायन राकेश पालीवाल व अतुल पाटनी का पीतांबरी पहनाकर सम्मान करते हुए क्लब द्वारा किए जा रहे जीवदया के साथ पीड़ित एवम जरूरतमंदों के लिए किए जा रहे प्रयासों की अनुमोदना करते हुए अपना आशीर्वाद दिया
इस अवसर पर सचिव लायन विनिता अग्रवाल द्वारा नेत्रहीन बालिकाओं के लिए समय समय पर सेवा देने की घोषणा की गई
अंत में क्लब अध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर ने सेवा सहयोगियों के सेवाभाव की प्रसंशा की
*लायन घेवरचंद नाहर अध्यक्ष*
*लायन विनिता अग्रवाल सचिव*