अजमेर। आदर्श नगर इलाके में शनिवार की देर रात किसी हिंसक जानवर ने बकरियों के एक बाड़े पर हमला कर 6 बकरियों को जख्मी कर दिया, जिनमें से 3 बकरियों ने सुबह दम तोड़ दिया। हिंसक जानवर की इस आहट से इलाके में हडकंप मचा हुआ है। लोगों में इस बात को लेकर भी गहरा आक्रोष है कि घटना की खबर दिए जाने के बावजूद वन विभाग की टीम घंटों तक मौके पर नहीं पहुंची।
आदर्श नगर इलाके की पृथ्वीराजपुरी में रहने वाले गोमा राम की बकरियों के बाड़े में शनिवार की रात किसी हिंसक जानवर ने हमला कर दिया। हिंसक जानवर किस प्रजाति का था इस बात का तो पता नहीं चला, लेकिन हमले की शिकार हुई बकरियों के शरीर पर जख्मों के निशान इस बात की गवाही दे रहे हैं कि यदि इस जानवर की जद में कोई इंसान आ जाता तो उसका बचना मुश्किल होता।