अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की वृन्दावन, मथुरा व गोवर्धन यात्रा सकुषल सम्पन्न

अजमेर 19 जुलाई ( ) अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, जिला शाखा अजमेर की और
से समाज बन्धुओं व मातृशक्ति के लिए आयोजित मथुरा, वृन्दावन व गोवर्धन
आदि धार्मिक व दर्शनीय स्थानों की यात्रा का कार्यक्रम सकुषल सम्पन्न हुआ
व सभी यात्री पुनः अजमेर लौट आये।
अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के मुख्य संरक्षक चॉंदकरण अग्रवाल व
यात्रा के मुख्य संयोजक शैलेन्द्र अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया
कि इस धार्मिक यात्रा हेतु 2 वातानुकूलित 2ग2 बस व एक कार की व्यवस्था की
गयी थी जिसके माध्यम से 102 समाज बन्धु व मातृशक्ति शुक्रवार को प्रातः
अजमेर से प्रस्थान कर दोपहर में लगभग 2ः00 बजे वृन्दावन पहंुचे। दिनांक
15 जुलाई शुक्रवार को श्री बांकेबिहारी मन्दिर, प्रेम मन्दिर, इस्कॉन
मन्दिर, राधारमण जी व राधवल्लभ जी आदि मन्दिरों में दर्षन किये। अगले दिन
16 जुलाई शनिवार को गोवर्धन जी की सम्पूर्ण परिक्रमा कर दानघाटी, पिछड़ी
का लोटा, जतिपुरा मुखारविद, राधा कुण्ड, मान्सी गंगा, साक्षी भोपाल जी
आदि मन्दिरो में दर्षन व पूजा अर्चना की इसके पश्चात् बरसाना में राधा
रानी मन्दिर, नन्द गॉंव, मान मन्दिर आदि में दर्शन व भ्रमण किया तथा 17
जुलाई रविवार को मथुरा में श्री कृष्णजन्म भूमि दर्शन, मथुराधीश दर्शन,
यमुना जी का चुनरी मनोरथ, रमण रेती आदि स्थानों के दर्शन व भ्रमण कर देर
रात्रि में पुनः अजमेर आ गये।
संस्था के महासचिव धनेष गोयल व कोषाध्यक्ष सुरेष चन्द अग्रवाल ने
बताया कि इस धार्मिक कार्यक्रम के लिए शैलेन्द्र अग्रवाल को मुख्य
संयोजक, हनुमान दयाल बंसल, प्रवीण अग्रवाल, सुशील कंदोई व विष्णु अवतार
गोयल को संयोजक तथा चन्द्रनारायण अग्रवाल, अनिल गोयल तथा सुषील बंसल को
बस प्रभारी मनोनीत किया गया था। यात्रा के दौरान आवास व्यवस्था श्री
कृष्ण जन्माष्टमी आश्रम वृन्दावन में की गयी थी। यात्रा का मुख्य आकर्षण
यमुना जी का चुनरी मनोरथ कार्यक्रम रहा। अजमेर से गये सभी यात्री
मथुराधीष मन्दिर से बैण्ड बाजो के साथ भजनो की धुन पर नाचते-कुदते यमुना
जी के राजा घाट पहंुचे जहॉं ब्राहमणो द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना
कराई गई व नावो में बैठाकर पुरी यमुना जी को 325 मीटर की चुनरी ओढाई गई।
यात्रा संयोजक प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि यात्रा में मुख्य रूप से
संस्था के मुख्य संरक्षक चॉंदकरण अग्रवाल, संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व
यात्रा के मुख्य संयोजक शैलेन्द्र अग्रवाल, संस्था महासचिव धनेष गोयल,
कोषाध्यक्ष सुरेषचंद अग्रवाल, यात्रा संयोजक प्रवीण अग्रवाल, सुषील
कन्दौई व विष्णु अवतार गोयल, बस प्रभारी चन्द्रनारायण अग्रवाल, सुषील
बंसल व अनील गोयल, वरिष्ठ समाज सेवी रामावतार गोेंद वाले, कमल किषोर
गर्ग, सुरेषचंद बीकानेरिया, सतीषचंद अग्रवाल, विनोद अग्रवाल व माधुरी
कन्दौई सहित कई समाज बन्धु व मातृषक्ति तथा बच्चे शामिल हुये।

शैलेन्द्र अग्रवाल
मुख्य संयोजक
9414280962,7891884488

error: Content is protected !!