बाइक चोर को कोर्ट ने भेजा जेल

केकड़ी 20 जुलाई (पवन राठी)सिटी पुलिस थाना केकड़ी द्वारा बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपी बद्री मोग्या निवासी काँटोली थाना लाम्बा हरिसिंह जिला टोंक को कोर्ट में पेश किया।कोर्ट ने बद्री मोग्या को जेल भेजने के आदेश पारित किए।
गौर तलब है कि जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के निर्देश पर गठित टीम बाइक चोरी की वारदातों का अनुसंधान कर रही थी उसी दौरान पुलिस को बद्री की गतिविधियां संदिग्ध नजर आने पर उसको पकड़ कर गहन पूंछताछ की गई।पुलिस की गहन पूंछताछ में बद्री मोग्या ने बाइक चोरी करना कबूल किया और पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मंडा रोड बायपास से चोरी कर बबूलों में छिपाई गए बाइक भी बरामद kr उसको कोर्ट में बुधवार को पेश किया था।

error: Content is protected !!