अजमेर, 20 जुलाई। राजस्थान लोक सेवा आयोग में बुधवार को राजस्थान पुलिस सेवा विशेष पदौन्नति प्रकरण के लिए विभागीय पदौन्नति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। आयोग सदस्य श्री जसवंत सिंह राठी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में राजस्थान पुलिस सेवा की कनिष्ठ वेतन श्रंखला वर्ष 2016-17 के पदोन्नति प्रकरण पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में शासन सचिव श्री भानू प्रकाश येतुरू, पुलिस महानिदेशक श्री एमएल लाठर, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (कार्मिक) श्री अनिल पालीवाल एवं श्रीमती प्रिया भार्गव (कार्मिक विभाग प्रतिनिधि) मौजूद रहे।
