अजमेर. 21 जुलाई, तीर्थधाम पूज्य शदाणी दरबार रायपुर छत्तीसगढ़ के पीठाधीश्वर डॉ. युधिस्टर लाल ने झूलेलाल भवन, चांद बावड़ी में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के अंतर्गत संगत को आशीर्वचन देते हुए बताया कि युवा पीढ़ी के संस्कारवान होने से ही समाज व देश का विकास होगा व सनातन सभ्यता का प्रचार प्रसार होगा।
कार्यक्रम संयोजक घनश्याम ठारवाणी भगत ने बताया कि संत डा युधिष्ठिर लाल जी नवम पीठाघीश, पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ, रायपुर, छत्तीसगढ द्वारा आर्थिक दृष्टि से कमजोर 85 छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। वंशिका डालानी द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। प्रोफेसर पी. डी. केवलरामानी, अध्यक्ष संत चांदूराम साहब मुक्ति धाम ने सनातन संस्कृति की महिमा बताते हुए बच्चों का शैक्षिक मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर घनश्याम भगत द्वारा संतो को शॉल साफा व माला पहनाकर उनका आशीर्वाद लिया गया। भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेंद्र कुमार तीर्थनी द्वारा प्रो. मुरारीलाल नत्थानी, रिटायर्ड असिस्टेंट कमिश्नर, जी.एस.टी. डिपार्टमेंट, रायपुर छत्तीसगढ का अभिनंदन किया गया। मोहन लाल बत्रा शदाणी सिंधी अध्ययन केंद्र, रायपुर ने भी विचार व्यक्त किए इस अवसर पर प्रेम प्रकाश आश्रम के संत दिलीप कुमार, सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष नरेंद्र शाहनी, पार्षद रमेश चेलानी, राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद के पूर्व सदस्य मनीष देवनानी, मुकेश जेसवानी, लेखराज ठाकुर, समाज सेविका विद्या देवी ठारवानी, रुकमणी वतवानी, नीतू तोतलदास, अमृता इन्दू चांदवानी, कंवल चंदवानी आदि सभी उपस्थित रहे।
महेन्द्र कुमार र्तीथाणी
मो. 9414705705