अवैध बजरी परिवहन के आरोप में एक डंपर किया जप्त

बजरी माफियाओं पर कसा शिकंजा
————-
केकड़ी 22 जुलाई(पवन राठी)खान विभाग ने अवैध बजरी परिवहन करते एक डंपर को जप्त करके पुलिस को सुपुर्द किया है।
खान अभियंता मनोज तंवर ने बताया कि अवैध बजरी परिवहन करते एक डंपर को सावर रोड पर देखा गया जिसे रुकवा कर चालक से आवश्यक कागजात मांगे जो वह प्रस्तुत नही कर सका।इस पर खान विभाग ने डंपर जप्त कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।तंवर ने बताया कि डंपर मालिक पर जुर्माना अधिरोपित किया जाएगा।खान विभाग की इस कार्यवाही से बजरी माफियाओं में कसते प्रशासनिक शिकंजे के कारण हड़कंप मच गया है।

error: Content is protected !!