भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक 25 जुलाई को

अजमेर 24 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा शहर जिला अजमेर एवम देहात जिला अजमेर की कार्यसमिति एवं मण्डल अध्यक्षों की बैठक कल दिनांक 25 जुलाई सोमवार को दोपहर 12 बजे भाजपा जिला कार्यालय भुनाबाय जयपुर रोड़ अजमेर पर रखी गई है।
इस बैठक को भाजपा केे एस.सी. मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं पूर्व सांसद, महंत शम्भूनाथ टूण्डिया व मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल व मोर्चे के प्रदेश महामंत्री मुकेश गर्ग सम्बोधित करेंगे व कार्यक्रम मे अजमेर के सांसद भागीरथ चैधरी, व अजमेर उत्तर के विद्यायक वासुदेव देवनानी व अजमेर दक्षिण की विधायक श्रीमती अनिता भदेल, व महापौर ब्रजलता हाड़ा व भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री एवं पूर्व जिला परिषद अजमेर की अध्यक्ष वंदना नोगिया व अजमेर शहर व अजमेर देहात के भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा व देवीशंकर भूतड़ा व कार्यक्रम के प्रभारी व मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जैदिया, शहर जिला के प्रभारी प्रदीप मुन्डौतीया व देहात जिला के प्रभारी रविन्द्र चैहान एवं मौर्चे के दोनों जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार खींची एवं चेतन गोयर भी इस बैठक में भाग लेंगे।
अजमेर शहर जिला के एस.सी मौर्चा के जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस आवश्यक बैठक के बाद दोपहर 3ः30 बजे मौर्चे के द्वारा भीम चैपाल का कार्यक्रम, रामगंज वाल्मीकि बस्ती, अम्बेडकर सेवा केन्द्र में रखा गया है। इस कार्यक्रम को मौर्चे के राष्ट्रीय महामंत्री व पूर्व सांसद शम्भूनाथजी टूण्डिया, मौर्चे के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल व अन्य अथितियों का मार्गदर्शन हमे प्राप्त होगा।
इस कार्यक्रम में भाजपा के जिला पदाधिकारी, वरिष्ठ व पूर्व पदाधिकारी एवं मौर्चे के अजमेर व ब्यावर के पार्षद गण व मौर्चे के वर्तमान पदाधिकारी एवम पूर्व प्रदेश कार्यसमिति के पदाधिकारी इस कार्यक्रम में समय पर पधार कर कार्यक्रम को सफल बनायें

मुकेश कुमार खींची
जिलाध्यक्ष
भाजपा एस.सी. मौर्चा
शहर जिला अजमेर
मो. न . 7976042434
9799126685

error: Content is protected !!