प्रवेश लाटरी 26 को

केकडी 25 जुलाई [पवन राठी]महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम पायलट केकड़ी में प्रवेश लॉटरी प्रक्रिया कल।
प्रधानाचार्य अशोक कुमार जेतवाल ने बताया कि श्रीमान निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के निर्देशानुसार महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम पायलट केकड़ी की रिक्त सीटों की लॉटरी प्रक्रिया दिनांक 26 जुलाई को प्रातः 11:00 बजे उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश कुमार साहू, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र दरिया, शिक्षाविद रमेश चंद्र पारीक, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र प्रकाश माथुर के आतिथ्य में अभिभावकों की उपस्थिति में निकाली जाएगी। प्रवेश आवेदन प्रभारी रविंद्र कुमार सैनी ने बताया कि प्राप्त सभी आवेदनों की सूचियां तैयार कर नोटिस बोर्ड पर चस्पा करवा दी गई है ।लॉटरी प्रभारी अब्दुल लतीफ ने बताया कि लॉटरी में चयनित विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा एवं शेष की वरीयता निर्धारित की जाएगी।

error: Content is protected !!