केकडी 25 जुलाई(पवन राठी )
विश्व हिन्दू परिषद व बजरंगदल केकड़ी की 12वी पैदल कांवड़यात्रा में भोले भक्तों ने तीर्थराज पुष्कर सरोवर का पवित्र जल लेकर सोमवर को केकड़ी शहर में प्रवेश किया ।इस मौके पर अजमेर रोड स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर से घण्टाघर तक जगह जगह रास्ते मे समाजिक संगठन बढ़ते कदम गौशाला संस्थान व भारतीय जनता पार्टी केकडी शहर मण्डल के कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर कांवडियों का भव्य स्वागत किया,यात्रा संयोजक रामअवतार चौधरी ने बताया कि पुष्करराज सरोवर का पवित्र जल लेकर 11 सदस्यों का दल पैदल कावड़ लेकर लेकर रविवार सांय केकड़ी नगर के समीप पंचमुखी बालाजी मन्दिर पहुंचा । आज सोमवार को भव्य शोभायात्रा के रूप में कांवड़यात्रा घण्टाघर स्थित भगवान निर्मलेश्वर महादेव का मंत्रोचारण के साथ जलाभिषेक किया ।इससे पूर्व शोभायात्रा में विश्व हिन्दू परिषद के चांदमल जैन, महावीर सिंह भाटि, चन्द्रप्रकाश विजय, रोहित राठी , काशीराम विजय, हेमराज सैनी, पृथ्वीराज जीनगर ,महावीर वैष्णव व पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़ , भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका ,मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी,नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी, महामन्त्री रामबाबू सांगरिया,आईटी प्रकोष्ठ संयोजक रोहण राठी,पंचायत प्रकोष्ठ सहसंयोजक हरीश चंद्र गोपलान व हेमराज आचार्य , सहित कई कार्यकर्ता साथ चल रहे थे ।कावड़ दल में रामअवतार चौधरी,, सिन्टू साहू, दशरथ जाट, लेखराज जाट, भरतराम जाट , रोनक साहू, जशवीर जाट, राजू महावर, कन्हैयालाल साहू अजय साहू सम्लित थे । इस यात्रा को सफल बनाने में बजरंग दल के अजय शर्मा, विष्णु साहू, ऋषि राज चौधरी गोपेन्द्र राव का सराहनीय योगदान रहा ।
