केकड़ी 25 जुलाई (पवन राठी)केकड़ी व आसपास के क्षेत्र में सोमवार सुबह से आसमान में छाए काले बादलों ने बरसना क्या शुरू किया आफत बन गए।सोमवार को रुक रुक कर हुई बारिश ने जल निकासी के समूचे प्रबंध नही होने की प्रशासनिक पोल पट्टी को सरेआम कर दिया।
कोर्ट परिसर पंचायत समिति परिसर चौपाटी अजमेर रोड सापनदा रोड काजीपुरा जयपुर रोड भट्टा कॉलोनी सहित अनेक क्षेत्र जल मग्न हो गए जो आमजन में चर्चा का विषय बन गए ।लोगो का कहना रहा कि यह तो शुरुआत है ट्रेलर है अभी तो पूरी पिक्चर बाकी है।
आलम यह हो गया कि भट्टा बस्ती में बरसात का पानी भर जाने से छोटे छोटे बच्चे पानी मे अठखेलिया करते दिखे।
बहरहाल आलाम यह है कि ये स्थिति विकास का राग अलापने वालो के गाल पर करारे तमाचे से कम नही क्योकि जो विकास वास्तव में होना चाहिए था वह इस वर्षा काल मे कंही नजर ही नही आ रहा।आमजन को जल की निकासी नालों की पूर्ण सफाई स्वच्छता अच्छी सड़के रोजमर्रा के जीवन मे आवश्यक जो इस वर्षा काल मे नदारद है।
आलम यह हो चुका है कि वृद्धजनो महिलाओं और बच्चो को अपने घरों
से बाहर निकलने से पहले दस बार सोचना पड़ रहा है।
