रीको अधिकारीयो ने समस्याएं सुन किया निस्तारण

केकड़ी 25 जुलाई (पवन राठी)इंडस्ट्रियल एसोसिएशन संस्थान केकड़ी के तत्त्वावधान में सोमवार को शिविर आयोजित किया गया।जिसमें रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक जे पी शर्मा टीम सदस्य दीवांशु कासलीवाल व केसर सिंह सहित अन्य ने उद्योगपतियों की समस्याएं सुनी और अनेक समस्याओ का मौके पर ही निस्तारण कर उद्योगपतियो को राहत प्रदान की कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल मित्तल द्वारा की गई।
सह सचिव महेश मंत्री ने बताया कि शिविर का आयोजन नवनिर्मित भवन में किया गया।
इस अवसर पर सत्यनारायण कानावत आशुतोष सिंघल राजकुमार राठी अनिल जैन मुकेश नुहाल सुशील जैन लक्ष्मण कोडवानी सहित अनेक उद्योगपति उपस्थित रहे।अंत मे आभार शिव रतन मूंदड़ा द्वारा व्यक्त किया गया।

error: Content is protected !!