सत्ता पक्ष व विपक्ष के पार्षदों ने 3 में से 2 प्रस्ताव बहुमत से खारिज किये

केकडी 27 जुलाई,(पवन राठी )
नगर पालिका मंडल केकड़ी की साधारण सभा की बैठक पंचायत समिति सभा कक्ष में पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के प्रारंभ में अधिशासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी ने एजेंडे के तीनों प्रस्ताव पढ़कर सुनाएं जिसके अनुसार प्रस्ताव संख्या एक तेजा मेला 2022 मनाने पर एवं होने वाले व्यय की स्वीकृति पर विचार विमर्श पर पालिका अधिशासी अधिकारी ने बताया कि पिछले तेजा मेला पर 25 लाख रु का बजट था इस बार इसको बढ़ाकर 30 लाख रु किया गया है इस पर पार्षद नवल दाधीच, लोकेश साहू, सुरेश चौधरी ने कहा कि ₹30लाख रु से बढ़ाकर 50 लाख रु किया जाना चाहिए तथा मैंले में सपना चौधरी को बुलाने का प्रस्ताव रखा जिसका सभी ने ध्वनि मत से समर्थन किया। इस पर अधिशासी अधिकारी ने बताया कि बजट की स्वीकृति राज्य सरकार को लेनी होती है तो 30 लाख की ले ली गई है यदि उसमें और वृद्धि करनी है उसे राज्य सरकार को भेजकर स्वीकृति लेनी होगी। इसके बाद पार्षद आशीष हुसैन ने प्रस्ताव रखा की मेला कमेटी का अध्यक्ष नवल दाधीच को बनाया जाए इसके लिए यदि आवश्यक हो तो सदन में चर्चा कर ली जाए इस पर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने सदन की राय मांगी इस पर सभी ने नवल दाधीच को मेला कमेटी का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया व दोनों पक्षो के आधे आधे सदस्य बनाने का अधिकार अध्यक्ष को दिया। प्रस्ताव संख्या 2 नगरपालिका की विभिन्न योजना एवं बिखरे भूखण्डों की नीलामी पर विचार का प्रस्ताव रखते ही सत्ता पक्ष सहित विपक्ष के पार्षदों ने अधिशासी अधिकारी को मिथ्या प्रोसीडिंग पेश करने की बात कहते हुए आड़े हाथों लिया कि जब गत बैठक में बहुमत से प्रस्ताव खारिज कर दिया गया था फिर भी उन्होंने प्रोसिडिंग में प्रस्ताव अगली बैठक के लिए लिए जाने का लिखा जो पूर्णता गलत है।सदन को पार्षद ही चलाएंगे या अधिकारी और इसके पश्चात सभी ने इस प्रस्ताव को खारिज करने की बात कही इस पर अधिशासी अधिकारी ने वोटिंग करवाई जिसमें इस प्रस्ताव के विरोध में चौबीस पार्षदों ने अपना समर्थन दिया इससे पूर्व अधिशासी अधिकारी ने उसके समर्थन में पार्षदों से मत व्यक्त करने को कहा इस पर एक भी पार्षद ने समर्थन नही दिया ओर बहुमत के आधार पर भूमि विक्रय के प्रस्ताव को खारिज किया गया। इसी प्रकार एजेंडे का प्रस्ताव संख्या 3. खेल स्टेडियम के लिए प्राप्त एकल निविदा पर विचार के दौरान भाजपा पार्षदों ने खारिज कहने पर अधिशाषी अधिकारी ने उनको टोका तो कांग्रेस पार्षद नवल दाधीच ने शायराना अंदाज में “आए थे तवायफ के कोठे बंद कराने, पर चंद सिक्कों की खनक देखी तो खुद नाच बैठे*सुनते हुए इसको खारिज करने का समर्थन किया ओर इस प्रस्ताव पर भी मत विभाजन करवाया गया ओर इसको भी बहुमत के आधार पर पार्षदों ने खारिज कर दिया इसके तुरंत पश्चात पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने बैठक समाप्ति की घोषणा कर दी है जिसके सभी पार्षद बिना अल्पाहार किए हैं सदस्य प्रस्थान कर गए। इस प्रकार आज की बैठक के दौरान जहां भाजपा के सभी पार्षद एकजुट नजर आए वहीं कांग्रेश के भी 9 पार्षदों ने प्रस्ताव 3 में से 2 प्रस्ताव को गलत बताते हुए उनका विरोध किया जिससे एक बार फिर केकड़ी नगर की बेशकीमती जमीन है बेचने का पालिका का मंसूबा औंधे मुंह गिरा।

पार्षद उषा जेन ने सड़क निर्माण हेतु मांग पत्र सौंपा
—————
पार्षद ऊषा जैन ने अधिशासी अधिकारी को पत्र सौंपकर वार्ड संख्या 35 36 37 व 38 को जोड़ने वाली मुख्य सड़क जो सापण्दा रोड चौराहे से लेकर पटेल आदर्श स्कूल तक है यहां पर आवागमन बारिश के मौसम में पूरी तरह अवरुध्द हो जाता है इसको तुरंत सड़क व क्रॉस का निर्माण करा कर जनता को परेशानी से निजात दिलाने की मांग की ।

error: Content is protected !!