विद्यासागर तपोवन में चल रहे पावन चतुर्मास के तहत संगम मति माताजी ने प्रातः कालीन प्रवचन सभा में कहां की यदि जले हुए दीपक के पास जाकर बुझा दीपक स्तुति करता है तो वह भी जल जाता है ऐसे ही वीतराग प्रभु की चरणों में बैठेंगे उनके चरणों में आस्था प्रकट करेंगे तो बैठने वाले का दीप भी जल जाएगा ज्योति को हवा आंधी तूफान कोई भी बुझा सकता है लेकिन आत्मा के अंतर में जब भक्ति की ज्योति जलती है तो वह कभी नहीं बुझती सदैव जलती रहती है
आज वह णमोकार महामंत्र अनुष्ठान में अतुल मधु पाटनी परिवार को माता जी के पाद प्रक्षालन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ साथ ही प्रात काल प्रभु के अभिषेक एवं शांति धारा का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ केसरगंज जैन समाज के अध्यक्ष सुनील डिलवारी ने भी माता जी को शास्त्र भेंट किए
रात्रि कालीन णमोकार जाप अनुष्ठान में आज मधु पाटनी अतुल पाटनी ने पधारे हुए सभी भक्त जनों का स्वागत अभिनंदन किया जागृति मंच की ओर से अतुल जी पाटनी का स्वागत एवं अभिनंदन हुआ कार्यक्रम में आज मनीष अजमेरा अंजू अजमेरा,अरविंद पूजा सेठी, राजेंद्र नीलू पाटोदी, राजेन्द्र नविता बाकलीवाल, हर्ष नीलम काला,मनिष रेणु पाटनी,ताराचंद जी सेठी,अंजु गोधा, मधु काला,सरला लुहाडिया,विनोद संतोष बाकलीवाल, ज्योति अमित वेद,मंजु ठोलिया व समस्त महासमीति सदस्याए उपस्थित थी जागृति मंच के चातुर्मास अध्यक्ष सुनील जैन होकरा ने बताया कि 29 जुलाई को माणक चंद बोहरा परिवार की ओर से णमोकार जाप अनुष्ठान किया जाएगा
