केकड़ी 29 जुलाई (पवन राठी)केकड़ी का वकील समुदाय केवल न्यायालयों तक ही सीमित नही है राजीनीति हो या सामाजिक सरोकार हर क्षेत्र में अपनी भूमिका का निर्वहन करने से नही चूकता है।ऐसा ही एक नजारा
शुक्रवार को वकीलों द्वारा न्यायालय परिसर में तेजा मेला कमेटी के नव नियुक्त संयोजक एडवोकेट नवल दाधीच के अभिनंदन का देखने को मिला।वकीलों ने अपने बीच के ही एक अधिवक्ता को तेजा मेला कमेटी संयोजक नियुक्त किये जाने से काफी उत्साहित नजर आ रहे थे।वकीलों द्वारा नव नियुक्त मेला संयोजक एडवोकेट नवल दाधीच का माल्यार्पण कर साफा बंधवा कर अभिनंदन किया गया।
गौर तलब है कि प्रतिवर्ष तेजा दशमी पर नगरपालिका के सौजन्य से तेजा मेला भरता है परंतु कोरोना महामारी के कारण इस बार दो वर्षों के अंतराल से मेला भरेगा।
मेला कमेटी संयोजक दाधीच ने कहा कि दो वर्षों बाद भरने वाले मेले को लेकर लोगो मे काफी उत्साह है।इस बार मेले को यादगार बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमो में अंतरराष्ट्रीय कलाकारों को बुलाने की योजना है।जिससे मेला भव्य एवम आकर्षक बन सके।
इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद सैईद नकवी शैलेन्द्र सिंह राठौड़ आसिफ हुसेन सीताराम कुमावत लेंसी झंवर कमलेश शर्मा विष्णु साहू केदार चौधरी सूर्यकांत दाधीच इरफान अली सहित अनेको अधिवक्ता एवम पार्षद गण उपस्थित थे।
