केकड़ी 30 जुलाई (पवन राठी)केकड़ी सिटी पुलिस थाने की टीम ने अवैध मादक पदार्थो पर कार्यवाही करते हुए 71 किलो डोडा पोस्त के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
सिटी थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि सावर रोड पर राधास्वामी स्थल के निकट एक कार को रुकवा कर चालक सेपूंछताछ करने पर उसके हाव भाव से वह असहज नजर आया।कार की तलाशी लेने पर पीछे की सीट पर कट्टो में भरा 71 किलो डोडा पोस्त मिला।
कार चालक ने पूंछ ताछ में अपना नाम सीताराम रावत पुत्र नोरत सिंह रावत (29)निवासी बड़लिया पुलिस थाना आदर्श नगर अजमेर बताया। कट्टो में भरकर मादक पदार्थो की तस्करी का जुर्म कबूल कर लिया।पुलिस ने एन डी पी एस एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा कर युवक को गिरफ्तार लिया ओर तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जप्त कर लिया।
प्रकरण की जांच सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा को सौंपी गई है।
ये रहे टीम में शामिल:- मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम के लिए गठित टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा उपाधीक्षक खींव सिंह राठौड़ के सुपर विजन में सुधीर कुमार उपाध्याय कांस्टेबल शुभ करण छोटूराम मुकेश और राकेश यादव शामिल थे।
