लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवम पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु अतुल पाटनी के सहयोग से सुमेरपुर की कच्ची बस्तियों में रहने वाले जरूरतमंद व्यक्तियों जिनमे विशेषकर बच्चो के लिए गणवेश आज अजमेर से सुमेरपुर के लिए क्लब के **संभागीय अध्यक्ष लायन कमल शर्मा**के मुख्य आथित्य में रवाना की गई
क्लब अध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर ने बताया कि लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के प्रांतपाल लायन दिलीप जी तोषनीवाल द्वारा निर्देशित प्रांतीय प्रमुख कार्यक्रम गांव चले सेवा करे एवम आवश्यकता अनुरूप सेवा की कड़ी में लायन अतुल पाटनी के संयोजन में अजमेर से लायंस क्लब सुमेरपुर जवाई के वरिष्ठ लायन सदस्य लायन श्रवण राठी (डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन प्राइम प्रोग्राम क्लीन एंड हेल्थी इंडिया) के पास भेजी गई इस सेवा को लायन श्रवण राठी लायंस क्लब सुमेरपुर जवाई के माध्यम से एक सो दस से अधिक जरूरतमंदों तक पहुंचाएंगे
*अध्यक्ष : घेवर चंद नाहर*
*सचिव : विनिता अग्रवाल*