महासभा की कार्यकारिणी का गठन, गोपाललाल वैष्णव रणजीतपुरा बने अध्यक्ष*
केकड़ी 31 जुलाई(पवन राठी)। वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति केकड़ी के तत्वावधान में रविवार को अजमेर रोड़ स्थित मंगलम गार्डन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में महासभा के संरक्षक बजरंगदास वैष्णव सांकरिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे, वही कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष बिरदीचन्द वैष्णव ने की। शंकरलाल वैष्णव व जगदीशदास वैष्णव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रतिभा सम्मान समारोह में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर कुमकुम, आदित्य, हिमाक्षी, महक, प्रीतम, आदित्य एवं आरुल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वही 75 वर्ष पूर्ण करने वाले मनभर देवी, चाँद देवी, गोकुलदास, सीतारामदास, ओमप्रकाश, भैरुदास एवं तुलसीदास आदि वरिष्ठजनों का भी अभिनंदन किया गया।
*खेलकूद में दिखाया उत्साह*
वैष्णव युवा महासभा केकड़ी के प्रवक्ता दिनेश कुमार वैष्णव ने बताया कि इस अवसर पर भजन, कुर्सी दौड़, गुब्बारा फोड़, जलेबी रेस, बोरी रेस व रस्सा कस्सी सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें गुब्बारा फोड़ प्रतियोगिता के बाल वर्ग में स्नेहल प्रथम व गिरिजा द्वितीय, युवा वर्ग में राजेश प्रथम व अरविन्द ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में सोनिया प्रथम व स्नेहल द्वितीय, बोरी रेस में राधेमोहन प्रथम व गणेश द्वितीय, जलेबी दौड़ में रुद्र प्रथम व अनुप्रिया द्वितीय, वही रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में महिला वर्ग में रानी लक्ष्मीबाई दल व पुरुष वर्ग में भगतसिंह दल विजेता रहे। सभी सफल प्रतिभागियों को पारितोषिक प्रदान किया गया।
इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें रिद्धि, लक्ष्मी, मानवी, अंजली, खुशी, प्रियंका, परी, आयुषी, पीहू एवं राधिका ने अपनी प्रस्तुतियां दी। भामाशाह अमित वैष्णव की ओर से समाज की प्रतिभाओं को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के अंत में वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति की कार्यकारिणी का भी गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से गोपाललाल वैष्णव रणजीतपुरा को अध्यक्ष बनाया गया, वही युवा महासभा में सजंय वैष्णव सांकरिया को अध्यक्ष चुना गया।
इस दौरान रमेश वैष्णव, धनराज वैष्णव, अनिल कुमार वैष्णव, मनोज कुमार वैष्णव, तेजमल वैष्णव एवं महेश वैष्णव का भी विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ.विष्णुप्रसाद वैष्णव ने किया।
इस अवसर पर महावीरप्रसाद वैष्णव, जगदीश वैष्णव तसवारिया, रघुवीरदास वैष्णव, सत्यनारायण वैष्णव गंधेर, नारायण, गोकुल वैष्णव कंवरपुरा, नटवरदास वैष्णव, लादूराम वैष्णव, कृष्णगोपाल वैष्णव एवं कैलाशचन्द वैष्णव सहित कई समाज बंधु महिला पुरुष उपस्थित थे।